₹50 लाख/वर्ष कमाने का दावा करने वाले एक रेडिट यूज़र ने बताया है कि 8-साल के अनुभव के बावजूद एक अमेरिकी स्टार्टअप ने उसे नौकरी से निकाल दिया है और उसे 6 महीने से नौकरी नहीं मिल रही है। उसने कहा, "मेरा सीटीसी जानने पर...रिक्रूटर का लहजा बदल जाता है...मैं वेतन कटौती के लिए तैयार हूं...कोई ऑफर नहीं मिल रहा।"