फैशन इंडस्ट्री की कंपनी V2 Retail लिमिटेड ने पिछले 2 साल में 2000% से अधिक का रिटर्न दिया है। बीएसई के डेटा के अनुसार, इस अवधि में इसके एक शेयर की कीमत ₹81.99 से बढ़कर ₹1680.75 पर पहुंच गई है। 'मनीकंट्रोल' के मुताबिक, 2 साल पहले इसमें निवेश किए गए ₹1 लाख अब ₹20 लाख बन गए होंगे।