Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
VIP इंडस्ट्रीज़ के 'मालिक' ने बताया वह क्यों बेच रहे हैं ₹6800 करोड़ की कंपनी में अपनी हिस्सेदारी
short by खुशी / on Wednesday, 16 July, 2025
वीआईपी इंडस्ट्रीज़ के प्रमोटर दिलीप पिरामल ने अपनी फैमिली कंपनी में 32% की हिस्सेदारी बेचने के फैसले का कारण बताया है। उन्होंने कहा, "अगली पीढ़ी इसे चलाने की इच्छुक नहीं...पिछले 5-वर्षों में हम बाज़ार में अपनी हिस्सेदारी खो रहे हैं...कंपनी मैनेजमेंट संबंधी समस्याओं का भी सामना कर रही है।" बकौल रिपोर्ट्स, वीआईपी इंडस्ट्रीज़ का मार्केट कैप करीब ₹6,847.48 करोड़ है।
read more at NDTV Profit