भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने उम्र में धोखाधड़ी करने वाले 30-पहलवानों को निलंबित कर दिया है। डब्ल्यूएफआई ने करीब 400 मामलों की जांच कर यह कार्रवाई की है। इनमें दो पहलवान ऐसे हैं जिन्होंने हाल में बिहार में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स में पदक जीते थे। दरअसल, हरियाणा के कई पहलवानों ने दिल्ली से फर्ज़ी जन्म प्रमाण पत्र बनवाए थे।