बिलियनेयर एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X ने भारत में अपने मोबाइल ऐप सब्सक्रिप्शन प्लान्स (बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम+) की कीमतों में कटौती की है। अब बेसिक प्लान ₹170/माह, प्रीमियम ₹427/माह और प्रीमियम+ ₹2,570/माह में मिलेगा। X ने यह कदम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े इंटरनेट मार्केट भारत में अपने सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ाने के लिए उठाया है।