प्रॉक्सी एडवाइज़री फर्मों ने ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरधारकों से कंपनी के प्रमोटरों को ₹2,237 करोड़ में 16.9 करोड़ वॉरंट जारी करने के प्रस्ताव के खिलाफ वोट करने की अपील की है। इन फर्मों का कहना है कि इस प्रस्ताव में 'कई गंभीर चिंताएं' छिपी हैं और यह पब्लिक शेयरधारकों के हितों के खिलाफ है।