खुद को ज़ेप्टो का कर्मचारी बताने वाले एक शख्स ने रेडिट पोस्ट में दावा किया है, "ज़ेप्टो में सबसे ज़्यादा टॉक्सिक वर्क कल्चर है... सीईओ आदित पलीचा जल्दी नहीं उठ पाते हैं इसलिए दोपहर 2 बजे काम शुरू करते हैं...मीटिंग्स रात को 2 बजे की जाती हैं।" कर्मचारी ने बताया, "हर हफ्ते 10 लोग कंपनी छोड़ देते हैं।"