यूक्रेन की सैन्य खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि यूक्रेन और पश्चिमी देशों को धमकाने के लिए रूस आरएस-24 यार्स प्रणाली से एक 'ट्रेनिंग और कॉम्बैट' इंटरकॉन्टिनेंटल (अंतरमहाद्वीपीय) बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) लॉन्च करने की योजना बना रहा है। बकौल एजेंसी, यह लॉन्च रूस के स्वेर्दलोव्स्क क्षेत्र से किया जा सकता है जिसकी रेंज 10,000 किलोमीटर से ज़्यादा है।