Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अंबानी व अदाणी ने मिलाए हाथ, पेट्रोल-डीज़ल व CNG मिलकर बेचने के लिए हुई बड़ी डील
short by Vipranshu / on Wednesday, 25 June, 2025
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज़ व ब्रिटिश कंपनी बीपी का संयुक्त उद्यम 'जियो-बीपी' और गौतम अदाणी की अदाणी व फ्रांस की टोटल एनर्जीज़ का संयुक्त उद्यम 'अदाणी टोटल गैस लिमिटेड' (एटीजीएल) के बीच एक समझौता हुआ है। समझौते के तहत एटीजीएल के चुनिंदा सीएनजी आउटलेट्स पर जियो-बीपी का पेट्रोल-डीज़ल बिकेगा जबकि जियो-बीपी के चुनिंदा आउटलेट्स पर एटीजीएल की सीएनजी बिकेगी।