रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (जियो-बीपी) के साथ साझेदारी की घोषणा के बाद अदाणी टोटल गैस के शेयर शुक्रवार को 7% से अधिक उछलकर ₹694 प्रति शेयर पर पहुंच गए। साझेदारी के तहत, चुनिंदा अदाणी टोटल गैस के पेट्रोल पंपों पर अब जियो-बीपी का पेट्रोल और डीज़ल जबकि चुनिंदा जियो-बीपी के पेट्रोल पंपों पर अदाणी टोटल के सीएनजी डिस्पेंसिंग यूनिट लगेंगे।