पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा में रुशिकुल्या नदी के तट पर ओलिव रिडले प्रजाति के 1.8 लाख से अधिक कछुओं ने मास नेस्टिंग (बड़े पैमाने पर अंडे देने की प्रक्रिया) की है। आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने तट पर लौटते कछुओं का वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "ओडिशा हर साल आने वाले अपने मेहमानों का स्वागत करता है।"