फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला की ‘हाउसफुल 5’ ऐक्टर अक्षय कुमार की अबतक सबसे महंगी फिल्म बन गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ₹375 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। बकौल रिपोर्ट्स, तरुण मनसुखानी और फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त और जैकी श्रॉफ पुलिस की भूमिका में नज़र आएंगे।