Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' ने भारत में 3 दिन में कमाए ₹91.83 करोड़
short by प्रियंका वर्मा / on Monday, 9 June, 2025
अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' ने रिलीज़ के 3 दिनों में भारत में कुल ₹91.83 करोड़ की कमाई कर ली है। प्रोडक्शन बैनर के अनुसार, फिल्म 'हाउसफुल 5' ने पहले दिन ₹24.35 करोड़, दूसरे दिन ₹32.38 करोड़ और तीसरे दिन ₹35.10 करोड़ की कमाई की है। 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में 6 जून को रिलीज़ हुई थी।
read more at भाषा