रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका द्वारा ईरानी परमाणु स्थलों पर बंकर-बस्टर बमों से हमला करने के बाद भारत इसी तरह के वॉरहेड ले जाने में सक्षम अपनी खुद की बैलिस्टिक मिसाइल विकसित कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, डीआरडीओ अग्नि-5 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के मॉडिफाइड वर्ज़न पर काम कर रहा है। यह 7,500 किलोग्राम बंकर-बस्टर वाॅरहेड ले जाने वाला हथियार होगा।