उत्तर कोरिया घूमने जा रहे यात्रियों को उत्तर कोरियाई नेताओं और राजनीतिक व्यवस्था का सम्मान करना होता है। उत्तर कोरिया में स्थानीय मुद्रा वॉन का आयात/निर्यात करना अपराध है और फोन में फिल्म/टीवी प्रोग्राम ले जाने से बचें क्योंकि इसे सरकार-विरोधी माना जा सकता है जिससे जेल हो सकती है। उत्तर कोरिया में धार्मिक पुस्तक/टेक्स्ट ले जाने की मनाही है।