दक्षिण कोरिया में गौंग चा कॉफी स्टोर के एक मैनेजर को अपने बयान के कारण सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ा जिसके बाद कॉफी चेन ने माफी मांगी। मैनेजर ने कर्मचारियों से दक्षिण कोरिया में प्लेन हादसे के दिन ही कहा था, "अगर (प्लेन) क्रैश होता है तो मां-पिता से पहले मुझे मेसेज करना।"