31 मई को तेलंगाना में होने वाले 72वें मिस वर्ल्ड ग्रैंड फिनाले के दौरान अभिनेता सोनू सूद जजों में शामिल रहेंगे। एक अन्य जज मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की ग्लोबल ऐम्बैसडर सुधा रेड्डी हैं। मिस इंग्लैंड 2014 डॉक्टर कैरिना टायरल और मौजूदा मिस वर्ल्ड क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा भी जजों में शामिल हैं। मिस वर्ल्ड की अध्यक्ष जूलिया मोर्ले जूरी की प्रमुख होंगी।