Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अगले लोकसभा चुनाव में लागू हो सकता है 33% महिला आरक्षण: रिपोर्ट्स
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Thursday, 12 June, 2025
रिपोर्ट्स हैं कि केंद्र सरकार 2029 के लोकसभा चुनावों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण लागू कर सकती है। दरअसल, 2023 में संसद से पारित हुए नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को लोकसभा और विधानसभाओं में 33% आरक्षण देने का प्रावधान किया गया था लेकिन यह आरक्षण परिसीमन के बाद ही लागू किया जा सकता है।