पुणे (महाराष्ट्र) में बीते दिनों एक पार्क में पेड़ के तने से अचानक पानी बहने लगा। इसका पता चलते ही स्थानीय लोग इसे 'चमत्कारी जल' बताकर पूजा-पाठ करने लगे जिसका वीडियो वायरल हो गया। जांच के लिए पहुंचे पिंपरी-चिंचवाड़ा नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि पेड़ के नीचे पुरानी पाइपलाइन लीक होने से तने से पानी निकलने लगा था।