केंद्र सरकार ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश में रोहतांग दर्रे के नीचे बनाई गई सुरंग का नाम दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा। यह नामकरण 25 दिसंबर को वाजपेयी की जयंती के अवसर पर किया जाएगा। यह 3000 मीटर की ऊंचाई पर बनाई गई दुनिया की सबसे लंबी सुरंग है।