अभिनेता सुनील शेट्टी ने पुष्टि की है कि उनकी बेटी अथिया ने बॉलीवुड छोड़ दिया है। सुनील ने कहा, "अथिया बोली, 'बाबा, मैं नहीं करना चाहती' और उसने बॉलीवुड छोड़ दिया…यही बात है जिसके लिए उसे सलाम करता हूं- उसने कहा, 'मुझे दिलचस्पी नहीं है…मैं फिल्में नहीं करना चाहती'।" अथिया को आखिरी बार 'मोतीचूर चकनाचूर' (2019) में देखा गया था