Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अदाणी की इस कंपनी में LIC ने किया ₹5000 करोड़ का निवेश
short by Tanya Jha / on Friday, 30 May, 2025
देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन का ₹5,000 करोड़ का 'लोन बॉन्ड' पूरा खरीद लिया है। यह बॉन्ड गुरुवार को जारी हुआ जिसकी अवधि 15-साल है। इसमें निवेशकों को सालाना 7.75% का ब्याज (कूपन रेट) मिलेगा। अदाणी समूह द्वारा हाल में किया गया यह सबसे लंबी अवधि का घरेलू बॉन्ड है।