Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अदाणी ग्रीन एनर्जी का 2024-25 की चौथी तिमाही में 25% बढ़ा मुनाफा
short by श्वेता यादव / on Tuesday, 29 April, 2025
अदाणी ग्रीन एनर्जी का 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 25.54% बढ़कर ₹383 करोड़ हो गया है जो बीते साल की समान तिमाही में ₹310 करोड़ था। इस दौरान कंपनी का कोर ऑपरेशन से कुल रेवेन्यू 21.6% बढ़कर ₹3,073 करोड़ हो गया है जो बीते साल की समान तिमाही में ₹2,527 करोड़ था।