अदाणी ग्रीन एनर्जी ने तिमाही नतीजों का एलान किया है और कंपनी का अप्रैल-जून के दौरान सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 31% बढ़कर ₹824 करोड़ हो गया है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट ₹629 करोड़ था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर ₹3,312.68 करोड़ रहा है। कंपनी के शेयरों में सोमवार को 3.5% की तेज़ी आई।