अदाणी ग्रुप ने गुरुवार को कहा कि उसने वित्त वर्ष 2024-25 में अपनी कंपनियों के ज़रिए कुल ₹74,945 करोड़ का टैक्स सरकारी खज़ाने में जमा कराया है। यह वित्त वर्ष 2023-2024 के ₹58,104 करोड़ की तुलना में 29% ज़्यादा है। बकौल रिपोर्ट्स, यह रकम लगभग पूरे मुंबई मेट्रो नेटवर्क को बनाने में लगने वाली लागत के बराबर है।