Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अदाणी ग्रुप से ऑर्डर मिलने के बाद सिनर्जी ग्रीन के शेयरों में आई 11% की तेज़ी
short by Vipranshu / on Wednesday, 9 July, 2025
स्मॉल-कैप ग्रीन एनर्जी कंपनी सिनर्जी ग्रीन इंडस्ट्रीज़ के शेयरों में बुधवार को इंट्रा-डे कारोबार के दौरान लगभग 11% की बढ़त देखी गई और यह अपने नए 52-वीक हाई ₹577.70 पर पहुंच गए। यह तेज़ी कंपनी द्वारा अदणी विंड से 3.3 मेगावाट टरबाइन पार्ट्स के डेवलपमेंट के लिए ऑर्डर मिलने की घोषणा किए जाने के बाद आई है।