Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर ने सालभर में किया पैसा डबल, अब ₹500 तक जाएगा भाव!
short by Aakanksha / on Tuesday, 15 July, 2025
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर मंगलवार को कारोबार के दौरान 1.5% चढ़कर ₹395.20 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। विश्लेषकों के अनुसार, अगर तेज़ी बनी रही और भविष्य में कुछ सकारात्मक बदलाव दिखे तो शेयर ₹500 तक पहुंच सकता है। कंपनी के शेयर ने पिछले 12 महीनों में निवेशकों के पैसे को डबल किया है।