विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद लेखक वरुण ग्रोवर द्वारा उनके लिए लिखे गए पोस्ट को अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वरुण ने कोहली के लिए लिखा था, "टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए...जिनके पास कहने को कहानी थी…लंबी कहानी जो गीली, सूखी, देशी, विदेशी…हर पिच पर लिख के भी खत्म ना हो।"