सारण (बिहार) में बुधवार को चुनावी रैली को संबोधित कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ लोगों द्वारा हल्ला मचाने पर कहा, "अनाप-शनाप बोल रहे हो। तुमको वोट नहीं देना मत दो, यहां पर हल्ला मत करो।" उन्होंने कहा, "जिसके लिए आए हो यहां पर उसका वोट और बर्बाद करोगे, वो हमारे ही साथ था, छोड़कर वहां भाग गया। "