रेल मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि भारत गिनी (अफ्रीका) को ₹3,000 करोड़ से अधिक कीमत के 150 लोकोमोटिव सप्लाई करेगा। रेलवे अधिकारी दिलीप कुमार ने कहा, "चालू वित्त वर्ष में 37 जबकि अगले वित्त वर्ष में 82 और बाकी के 31 लोकोमोटिव तीसरे साल निर्यात किए जाएंगे।" ये इंजन बिहार के मरहौरा स्थित रेलवे लोकोमोटिव फैक्ट्री में बनाए जाएंगे।