राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सोमवार को आरएएस भर्ती 2024 में 363 पद बढ़ा दिए। अब 733 की बजाय 1096 पदों पर भर्ती होगी। आरपीएससी के मुताबिक, इसमें राज्य सेवा के 428 और अधीनस्थ सेवा के 668 पद हैं। वहीं, उम्मीदवार नोटिस को आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।