Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अब 1096 पदों पर होगी RAS 2024 भर्ती, RPSC ने 300 से ज़्यादा पदों को बढ़ाया
short by अनुज श्रीवास्तव / on Monday, 17 February, 2025
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सोमवार को आरएएस भर्ती 2024 में 363 पद बढ़ा दिए। अब 733 की बजाय 1096 पदों पर भर्ती होगी। आरपीएससी के मुताबिक, इसमें राज्य सेवा के 428 और अधीनस्थ सेवा के 668 पद हैं। वहीं, उम्मीदवार नोटिस को आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।