Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अब Tata की एक और कंपनी कर रही छंटनी की तैयारी, 50% स्टाफ होंगे कम: रिपोर्ट
short by Aakanksha / on Thursday, 20 November, 2025
'द इकोनॉमिक्स टाइम्स' के अनुसार, टाटा समूह के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म टाटा न्यू बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। बकौल रिपोर्ट, नए सीईओ सजित शिवनंदन के नेतृत्व में कंपनी पहली बार ग्रुप-लेवल इंटीग्रेशन की तरफ बढ़ रही है और इस बदलाव के तहत कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 50% से अधिक कम की जा सकती है।