मध्य रेलवे के भुसावल मंडल द्वारा चलती ट्रेन में देश की पहली ऑनबोर्ड एटीएम सेवा शुरू करने के लिए ट्रायल किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सिग्नल गायब होने के कुछ मौकों को छोड़कर एटीएम ने ठीक से काम किया। एटीएम वाली पंचवटी एक्सप्रेस को 'फास्ट कैश एक्सप्रेस' भी कहा जा रहा है।