ऐक्टर सनी देओल ने निर्देशन में वापसी के सवाल पर कहा है, "अब मैं निर्देशन में नहीं लौटूंगा। अरसे बाद मैंने बतौर अभिनेता सोचना शुरू किया है। नहीं तो मैं निर्माता या निर्देशक ही बनता जा रहा था। उन्होंने कहा, "अब मैं अभिनय का आनंद ले रहा हूं और चाहता हूं कि ये आनंद यूं ही बढ़ता रहे।"