सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि मंगलवार को बाज़ार ने निचले स्तरों से शानदार रिकवरी ट्रेड दी और अनुमान के मुताबिक बैंक निफ्टी के दम पर यह रिकवरी आई है। अनुज सिंघल ने कहा, "अब यहां से बाज़ार की चाल बैंकों के हाथ में होगी। अगर बैंकों के नतीजे अच्छे आए तो बैंकों में रैली संभव है।"