ऐक्टर अरबाज़ खान और उनकी पत्नी शूरा खान ने अपनी नवजात बेटी के नाम का खुलासा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कर बताया, "सिपारा खान का स्वागत करिए, अल्हम्दुलिल्लाह ♥️।" पोस्ट पर कई फैन्स ने कपल को मुबारकबाद दी है। गौरतलब है, शूरा अरबाज़ से 23 साल छोटी हैं और दोनों की शादी दिसंबर 2023 में हुई थी।