Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अभिनेता सूर्या की तमिल फिल्म 'कंगुवा' की ऑस्कर 2025 में हुई एंट्री
short by श्वेता भारती / on Tuesday, 7 January, 2025
अभिनेता सूर्या अभिनीत तमिल फिल्म 'कंगुवा' को ऑस्कर्स के 323 फिल्मों की कंटेंडर्स की सूची में शामिल किया गया है। करीब ₹350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग ₹106 करोड़ कमाए थे लेकिन ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ होने के बाद यह लोकप्रिय हुई। 'कंगुवा' में अभिनेता बॉबी देओल भी नज़र आए थे।