Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अभिनेता महेश बाबू ने खरीदी ₹1.19 करोड़ की ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार, शेयर की तस्वीर
short by मोनिका शर्मा / on Monday, 18 April, 2022
अभिनेता महेश बाबू ने इलेक्ट्रिक कार ऑडी ई-ट्रॉन खरीदी है जिसकी कीमत लगभग ₹1.19 करोड़ है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "एक स्वच्छ, हरा-भरा और टिकाऊ भविष्य घर ला रहा हूं।" यह कार भारत में लॉन्च होने वाली ऑडी की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल है जिसमें 95 किलोवॉट आवर का बैटरी पैक और डुअल मोटर सेटअप है।