अमिताभ बच्चन ने 'केबीसी' में बताया है कि उनके पिता हरिवंशराय बच्चन की पहली पत्नी का निधन हो गया था। बकौल अमिताभ, उनकी मां तेजी से पिता की मुलाकात एक दोस्त के घर पर हुई जहां हरिवंशराय की कविता सुनकर वह रोने लगी थीं। उन्होंने बताया कि उसी दिन हरिवंशराय ने तय किया कि वह तेजी के साथ ज़िंदगी बिताएंगे।