अमेरिका की एक संघीय अपील अदालत ने मंगलवार को राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बड़े पैमाने पर लगाए गए टैरिफ को जारी रखने की इजाज़त दे दी। इससे पहले निचली अदालत ने ट्रंप के इस फैसले पर रोक लगाते हुए कहा था कि ट्रंप ने इन्हें लागू करने के लिए अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया है।