अमेरिका के पर्ड्यू विश्वविद्यालय के 4 छात्रों ने एक अनोखा रोबोट बनाया है जो 3x3x3 रूबिक्स क्यूब को महज़ 0.103 सेकंड में हल कर देता है। गिनीज़ बुक ने इसे क्यूब को हल करने वाले सबसे तेज़ रोबोट का खिताब दिया है। इन छात्रों ने इस रोबोट को पर्ड्यू विश्वविद्यालय में बनाया है जिसे उन्होंने 'पर्डुबिक क्यूब' नाम दिया है।