अमेरिका के टेक्सस में आई बाढ़ से अब तक 120 लोगों की मौत हो गई है और 170 से अधिक लोग लापता हैं। अधिकारियों के मुताबिक, बाढ़ से सबसे ज़्यादा केर काउंटी प्रभावित हुई है और यहां करीब 100 शव बरामद किए जा चुके हैं। लापता लोगों की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए अधिकारियों ने आपात नंबर जारी किए हैं।