स्क्रिप्स इंस्टीट्यूशन ऑफ ओशनोग्राफी ने कैलिफोर्निया (अमेरिका) के समुद्र तट पर बहकर आई दुर्लभ ओरफिश ('डूम्सडे फिश') की तस्वीरें ट्वीट की हैं। 9-10 फीट लंबी ओरफिश को संस्थान के एक डॉक्टरेट छात्र ने देखा था। इससे पहले अगस्त में कैलिफोर्निया के तट पर एक ओरफिश मिलने के 2 दिन बाद लॉस ऐंजिलिस (अमेरिका) में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था।