डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर में गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान 4.5% से अधिक की तेज़ी आई और यह ₹298 पर पहुंच गया। अमेरिकी कंपनी डायनैमिक इंजीनियरिंग ऐंड डिज़ाइन इनकॉर्पोरेशन और अपोलो माइक्रो सिस्टम्स की सहायक कंपनी के बीच ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद तेज़ी आई है। कंपनी का 52-वीक हाई ₹321 है।