अमेरिका ने तुर्किये को $304 मिलियन (करीब ₹2,600 करोड़) के मिसाइल बिक्री को मंज़ूरी दे दी है। इसकी घोषणा नाटो विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने तुर्किये पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के दौरे पर हुई थी। हालांकि, अभी अमेरिकी संसद से इसे अनुमति नहीं मिली है। दोनों देश अपने व्यापार संबंधों को मज़बूत करने में जुटे हैं।