Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अमेरिका ने सीरिया में 12 साल बाद फिर से खोला अपना दूतावास
short by मनीष झा / on Thursday, 29 May, 2025
अमेरिका ने दमिश्क (सीरिया) में 12 साल बाद अपने दूतावास को फिर से खोल दिया है। अमेरिका ने 2012 में तत्कालीन राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बाद दमिश्क स्थित अपना दूतावास बंद कर दिया था। अमेरिका ने आतंकी गतिविधियों के चलते सीरिया और मौजूदा कार्यवाहक राष्ट्रपति अहमद अल-शरा पर कई तरह का प्रतिबंध लगा दिया था।