Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अमेरिका ने सीरियाई विद्रोही नेता अल-जुलानी के सिर से हटाया $10 मिलियन का इनाम
short by रघुवर झा / on Saturday, 21 December, 2024
अमेरिका ने सीरिया के विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के प्रमुख अहमद हुसैन अल-शरा उर्फ अबू मोहम्मद अल-जुलानी को पकड़ने के लिए उसके सिर पर रखा गया $10 मिलियन का इनाम हटा लिया है। यह घोषणा दमिश्क में अल-जुलानी और पश्चिम एशिया के लिए शीर्ष अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ के बीच हुई बैठक के बाद की गई है।