Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अमेरिकी सेना के शीर्ष पदों में 20% तक होगी कटौती, रक्षा मंत्री हेगसेथ ने दिए निर्देश
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Tuesday, 6 May, 2025
अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने सेना को 4 सितारा जनरल और एडमिरल की संख्या में 20% की कटौती करने का निर्देश दिया है। वहीं, एक सितारा और उससे ऊपर के जनरल और फ्लैग अधिकारियों की संख्या में 10% की कटौती की जा सकती है। बकौल हेगसेथ, इस कटौती से नेतृत्व सुव्यवस्थित होगा व सेना में अनावश्यक पद खत्म होंगे।