जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से रविवार तड़के अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन के लिए 7,200 से अधिक श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं का 5वां जत्था कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच भगवती नगर आधार शिविर से 2 काफिलों में निकला। इस 38 दिवसीय तीर्थयात्रा में अब तक 50,000 से अधिक श्रद्धालु गुफा के दर्शन कर चुके हैं।