जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ के बाद शनिवार तड़के डोडा ज़िले के गुंटी वन इलाके में भी बादल फटा। डोडा के एसएसपी अब्दुल कय्यूम के अनुसार, बादल फटने से ठठरी कस्बे में बाढ़ आ गई थी व किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बकौल एसएसपी, कई वाहन मलबे में धंस गए थे व फिलहाल यातायात बहाल किया गया है।